यह दर्द भी चला जाएगा
इक दिन ऐसा आएगा ,
जब यह दर्द भी चला जाएगा .
देकर ज़िंदगी की नयी सीख ,
यह मुझे और मजबूत बनाएगा.
इक दिन ऐसा आएगा ,
जब यह दर्द भी चला जाएगा ...
जीवन के कठिन रास्तों को भी ,
यह विश्वास के फूलों से सजाएगा .
बैठा कर, खुशियों के आसान पर ,
यह, धीमे से झूला झुलाएगा .
इक दिन ऐसा आएगा ,
जब यह दर्द भी चला जाएगा ...
रात के इस अँधेरे में भी ,
मुझे, यह नयी दिशा दिखाएगा .
तकलीफ की इस घड़ी में भी ,
यह सुकून का पता बताएगा .
इक दिन ऐसा आएगा ,
जब यह दर्द भी चला जाएगा ...
परेशानियां आएं लाख मगर ,
यह मुझे फिर से नहीं रुलाएगा .
हार कर ज़िंदगी की बाज़ी भी ,
यह मुझे फिर से जीतना सिखाएगा .
इक दिन ऐसा आएगा ,
जब यह दर्द भी चला जाएगा ...
जब यह दर्द भी चला जाएगा ....
Comments
Post a Comment