लाचारी
अंदर तक तोड़ देती है .
दौड़ती हुई ज़िन्दगी को भी यह
नयी दिशा में मोड़ देती है .
नयी दिशा में मोड़ देती है .
बीमारी जब कोई आ जाती है
जीने का नया तरीका सिखा जाती है .
जीने का नया तरीका सिखा जाती है .
क्षण भर के लिए चूर कर देती है हर सपना
साथ ही बता भी देती है, की कौन है तेरा यहाँ अपना .
साथ ही बता भी देती है, की कौन है तेरा यहाँ अपना .
इसमें भी है ऊपर वाले की रज़ा
जो ऐसे में भी देती है जीवन जीने का मज़ा .
जो ऐसे में भी देती है जीवन जीने का मज़ा .
डर कर इससे नहीं रुक जाना है
मंज़िल तक पहुंचने का, एक नया रास्ता अपनाना है .
मंज़िल तक पहुंचने का, एक नया रास्ता अपनाना है .
Comments
Post a Comment