Posts

Showing posts from September, 2020

यह दर्द भी चला जाएगा

इक दिन ऐसा आएगा ,  जब यह दर्द भी चला जाएगा . देकर ज़िंदगी की नयी सीख , यह मुझे और मजबूत बनाएगा. इक दिन ऐसा आएगा , जब यह दर्द भी चला जाएगा ... जीवन के कठिन रास्तों को भी , यह विश्वास के फूलों से सजाएगा . बैठा कर, खुशियों के आसान पर , यह, धीमे से झूला झुलाएगा . इक दिन ऐसा आएगा , जब यह दर्द भी चला जाएगा ... रात के इस अँधेरे में भी , मुझे, यह नयी दिशा दिखाएगा . तकलीफ की इस घड़ी में भी , यह सुकून का पता बताएगा . इक दिन ऐसा आएगा , जब यह दर्द भी चला जाएगा ... परेशानियां आएं लाख मगर , यह मुझे फिर से नहीं रुलाएगा . हार कर ज़िंदगी की बाज़ी भी , यह मुझे फिर से जीतना सिखाएगा . इक दिन ऐसा आएगा , जब यह दर्द भी चला जाएगा ... जब यह दर्द भी चला जाएगा ....

लाचारी

लाचारी तन से हो या मन से अंदर तक तोड़ देती है . दौड़ती हुई ज़िन्दगी को भी यह नयी दिशा में मोड़ देती है . बीमारी जब कोई आ जाती है जीने का नया तरीका सिखा जाती है . क्षण भर के लिए चूर कर देती है हर सपना साथ ही बता भी देती है, की कौन है तेरा यहाँ अपना . इसमें भी है ऊपर वाले की रज़ा जो ऐसे में भी देती है जीवन जीने का मज़ा . डर कर इससे नहीं रुक जाना है मंज़िल तक पहुंचने का, एक नया रास्ता अपनाना है .